Pages

Thursday, August 28, 2014

कार्डिफ वनडे: टीम इंडिया ने कैसे हासिल की इंग्‍लैंड में सबसे बड़ी जीत, जानिए

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कार्डिफ वनडे में 133 रन से पराजित कर सीरीज की विजयी शुरुआत की। सुरेश रैना से ज्यादा टीम की जीत में योगदान रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन बॉलिंग का रहाजडेजा की एक गेंद मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई, जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टार एलेक्स हेल्स को आउट किया।
कार्डिफ वनडे: टीम इंडिया ने कैसे हासिल की इंग्‍लैंड में सबसे बड़ी जीत, जानिएसुरेश रैना ने टीम इंडिया की जीत में सेंचुरी लगाकर योगदान दिया। उन्होंने टीम को 4-132 रन के स्कोर से उठाकर 6-304 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने टीम का रन रेट बढ़ाने में भी मदद की। इन सभी योगदानों के बावजूद वे जडेजा की स्पिन के आगे फीके पड़ गए। 

Wednesday, August 27, 2014

2nd ODI LIVE: छक्के के साथ सुरेश रैना ने पूरा किया पचासा

यहां सोफिया गार्डन मैदान पर हो रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाते हुए 237 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना मौजूद हैं।सुरेश रैना ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी फिफ्टी सिक्सर के साथ पूरी की। उन्होंने कप्तान धोनी के साथ मिलकर फिफ्टी प्लस रन की साझेदारी कर ली है।
2nd ODI LIVE: छक्के के साथ सुरेश रैना ने पूरा किया पचासा
रोहित शर्मा ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए वनडे करियर की 23वीं हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन वे अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। स्पिनर जेम्स ट्रेडवैल ने उन्हें लॉन्ग ऑफ पर तैनात क्रिस वोक्स के हाथों लपकवाकर आउट किया। रोहित ने 87 गेंदों में चार चौकों व एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।  

Tuesday, August 26, 2014

यहीं धोनी को थामनी पड़ी थी गेंद, तब जीता भारत, क्या फिर दोहराएंगे इतिहास

बड़ी विकट स्थिति है भारतीय कप्तान धोनी के साथ। टेस्ट सीरीज में लगातार हार के बाद आलोचनाओं का दौर चरम पर है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम वनडे सीरीज में वापसी करना चाहती है, लेकिन यह कितना संभव है कुछ कहा नहीं जा सकता।
यहीं धोनी को थामनी पड़ी थी गेंद, तब जीता भारत, क्या फिर दोहराएंगे इतिहास
कार्डिफ के मैदान पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दो एशियाई देशों भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 181 रनों पर समेट दिया था।  

Monday, August 25, 2014

NRI रिश्‍तेदारों से मारपीट के बाद समझौते के लिए थाने गए क्रिकेटर युवराज के पिता हिरासत में

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को पंचकूला पुलिस ने हिरासत में लिया है। पार्किंग को लेकर हुए विवाद और मारपीट के मामले में यह कार्रवाई हुई है। शहर के सेक्टर-2 में रहने वाली योगराज की बहन और उनके पड़ोसियों में रविवार रात पार्किंग को लेकर मारपीट हो गई थी।
NRI रिश्‍तेदारों से मारपीट के बाद समझौते के लिए थाने गए क्रिकेटर युवराज के पिता हिरासत में
योगराज सिंह के रिश्तेदार एक महीना पहले ब्रिटेन से आए थे। इन एनआरआई रिश्तेदारों ने रिटायर्ड डीएसपी आशा आनंद व उनके बेटों पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं आशा का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट की गई है।  आगे की स्लाइड्स में क्रिकेटर युवराज सिंह के रिश्तेदारों की तस्वीरें...

Thursday, August 21, 2014

अनुष्का को दौरे पर साथ नहीं ले जा पाएंगे विराट, शादीशुदा क्रिकेटरों पर भी लगी बंदिश

बीसीसीआई ने उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि खिलाड़ी किसी भी दौरे पर ब अपनी गर्लफ्रेंड्स को साथ नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा दौरे के बीच पत्नियों के रहने के समय को भी सीमित किया जाएगा।
अनुष्का को दौरे पर साथ नहीं ले जा पाएंगे विराट, शादीशुदा क्रिकेटरों पर भी लगी बंदिश
अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज में 3-1 से हुई करारी हार के बाद बीसीसीआई ने फैसला किया है कि खिलाड़ी अब दौरे में गर्लफ्रेंड्स को साथ नहीं ले जा सकेंगे और खिलाड़ियों की पत्नियों के भी दौरे पर साथ रहने के समय को सीमित किया जाएगा। आगे की स्लाइड में देखिए, टीम इंडिया के सितारों की पत्नियों और बच्चों की तस्वीरें...

Tuesday, August 19, 2014

हार के बाद BCCI ने लिया एक्‍शन: 2 विदेशी कोच को आराम, शास्‍त्री बने फ्लेचर के बॉस

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 1-3 से पराजय के बाद बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को आगामी वनडे सीरीज के लिए डायरेक्टर बनाया है। बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक डंकन फ्लेचर टीम के प्रमुख कोच के तौर पर बरकरार हैं, जबकि शास्त्री भारतीय टीम की निगरानी व मार्गदर्शन करेंगे।
हार के बाद BCCI ने लिया एक्‍शन: 2 विदेशी कोच को आराम, शास्‍त्री बने फ्लेचर के बॉस
टीम के फील्डिंग कोच ट्रेवर पैनी और बॉलिंग कोच जो डॉवेस को वनडे सीरीज के लिए 'आराम' दिया गया है। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगड़ और अंडर 19 टीम के कोच भारत अरुण को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व हैदराबादी खब्बू स्पिनर आर श्रीधर भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे। वह फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।

Tuesday, August 12, 2014

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर बरसे दिग्‍गज, गावसकर बोले- बिना संघर्ष किए टेक दिए घुटने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने मैनचेस्टर टेस्ट में टीम के घटिया प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि धोनी ब्रिगेड ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ संघर्ष किए बिना ही घुटने टेक दिए। गावसकर ने भारतीय खिलाड़‍ियों की बॉडी लैंग्‍वेज पर भी सवाल खड़े किए और उसे किसी हारे हुए खिलाड़ी की तरह करार दिया
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर बरसे दिग्‍गज, गावसकर बोले- बिना संघर्ष किए टेक दिए घुटने

गावसकर ने कहा, "उन्होंने मैदान पर संघर्ष नहीं दिखाया। बल्लेबाज आसानी से आउट हो रहे थे। ऐसा नहीं था कि इंग्लैंड के गेंदबाज बेहद खतरनाक बॉलिंग कर रहे थे,